Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 4687 नए मामले, अब तक 2079 की मौत

यूपी में कोरोना Corona in UP

यूपी में कोरोना

 

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में प्रतिदिन साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं। रविवार के आंकड़ों की बात करें तो यूपी में 4687 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि 4687 नए केस के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 22 हजार 619 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 72 हजार 650 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अमित मोहन प्रासद ने बताया कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 47 हजार 890 हो गई है। इन सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि लक्षण रहित और हल्के लक्षण वाले लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक 2079 लोगों की मौत हो चुकी है।

अक्षय- कैटरीना की ‘सिंह इज किंग’ की रिलीज को 12 साल पूरे

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। अब तक प्रदेश के 21811 लोगों को इससे लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 61 हजार 766 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुके हैं। यह कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक प्रमुख हथियार की तरह काम कर रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टेस्टिंग और सर्विंलासं का काम प्रदेश में लगातार जारी है। अभी तक सर्विलांस से 50 हजार 155 इलाकों में 1 करोड़ 63 लाख 74 हजार 823 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 8 करोड़ 24 लाख 46 हजार 417 लोग रहते हैं।

Exit mobile version