Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा जेल में 27 विचाराधीन कैदी समेत 47 कोरोना पॉजिटिव मिले

इटावा जिले में कोरोना का कहर

इटावा जिले में कोरोना का कहर

 

इटावा। इटावा जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 27 विचाराधीन कैदियों समेत 47 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह जानकारी जिले के सीडीओ राजागणपति आर ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की सूची में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीन डाक्टर और इटावा के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय के एक डाक्टर भी हैं ।

इससे चार दिन पूर्व जिला जेल में एक साथ 77 कैदी कोरोना की चपेट में आ गए थे । जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। शासन स्तर से लगातार टेस्टिंग करके सभी कैदियों को क्वारंटीन करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही जिले में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ माॅनीटरिंग के आदेश दिए गए।

सूचना मिलने पर जिला जेल के नोडल अधिकारी एसडीएम सदर सिद्धार्थ, नोडल जेलर तहसीलदार सदर एनराम, जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह आदि ने जेल का निरीक्षण किया। फिलहाल संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है, जबकि निगेटिव पाई गई रिपोर्ट के बंदियों को भी अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। शेष बचे सभी बन्दियों की जांच शुरू करा दी गई है।

Exit mobile version