मलाइका अरोड़ा 47 साल की उम्र में भी कितनी फिट हैं, ये तो हर कोई जानता है। मलाइका अरोड़ा को सोमवार मुंबई में उनके योग स्टूडियो के बाहर देखा गया। मलाइका हर दिन योगा और जिम जाती हैं। मलाइका के वर्कआउट लुक भी काफी चर्चा में रहता है। मलाइका योगा के लिए पूरी तरह से काले रंग की आउटफिट में दिखीं। मलाइका ने ब्लैक क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहना था। जो एक परफेक्ट वर्कआउट लुक था।
कान्हा की नगरी हुई कोरोना मुक्त, 10 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज
मलाइका के हॉफ स्लीव ब्लैक रीबॉक क्रॉप टॉप में उनका टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीं मलाइका के पैर भी सेक्सी लग रहे हैं। मलाइका कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए ब्लैक प्रिंटेड फेस मास्क भी पहना है। जो उनके लुक को पूरा कर रहा है। मलाइका यहां बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर अक्सर अपने योगा और जिम के वीडियो शेयर करती रहती हैं। मलाइका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर दिन योगा करती हैं। वह अपने फैंस को भी योगा करने के लिए प्रेरित करती हैं।