Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य के जिले से चोरी हुए 480 बैलट बॉक्स, CCTV में भी नहीं मिला चोरी का सुराग

गुजरात में चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुजरात के मेहसाणा जिले में चोरों ने बैलट बॉक्स पर ही हाथ साफ कर दिया है। बैलट बॉक्स की चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे से भी बैलट बॉक्स की चोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है। मेहसाणा शहर के राजस्व कार्यालय से 480 बैलट बॉक्स गायब मिले थे।

जानकारी के मुताबिक गुजरात में करीब चार साल पहले हुए पंचायत चुनाव के दौरान इन बैलट बॉक्स का उपयोग हुआ था। ये बैलट बॉक्स मेहसाणा शहर स्थित राजस्व विभाग के कार्यालय में रखे गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि मेहसाणा के राजस्व विभाग के कार्यालय से 480 बैलट बॉक्स गायब मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। इसमें किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक शिकायत में ये घटना जिस अवधि की बताई जा रही है, उस अवधि में सीसीटीवी में कोई संदिग्ध गतिविधि रिकॉर्ड नहीं है। मेहसाणा ए डिविजन थाने के इंस्पेक्टर जेएस पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से इसे लेकर कोई क्लू नहीं मिला है। ताला लॉक ही रहा। कोई संदिग्ध गतिविधि भी नजर नहीं आई।

अखिलेश यादव से मिले BSP से निकाले गए दो वरिष्ठ नेता, हो सकते है सपा में शामिल

उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी की ओर से मिली शिकायत के मुताबिक चोरी की ये घटना 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई है। हमने उस स्थान के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए। इनमें किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि चोरी गए बैलट बॉक्स स्टील के बने थे। अधिकारियों के मुताबिक चोरी गए बैलट बॉक्स खाली थे।

राजस्व अधिकारी एनसी राजगोर ने 21 सितंबर को शिकायत दी थी कि राजस्व के रिकॉर्ड और बैलट बॉक्स ओजा चौक स्थि पुराने दफ्तर में रखे गए थे। 480 बैलट बॉक्स वहां से चोरी हो गए हैं। शिकायत के मुताबिक दफ्तर में 944 बैलट बॉक्स रखे गए थे। राजगोर ने तहरीर में कहा है कि महेंद्र मकवाना नाम का कर्मचारी कुछ दिन पहले ऑफिस गया तो पीछे के दरवाजे और खिड़की टूटे मिले।

Exit mobile version