उत्तर प्रदेश में गेहूं क्रय अभियान में अब तक 11 लाख से अधिक किसानों से 49,86,794.50 मी0 टन गेहूं खरीदा गया है, जो विगत वर्ष से डेढ़ गुना अधिक है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को यहां बताया कि कुछ जनपदों में गेहूं खरीद चार गुना से अधिक की गई है।
श्री सहगल ने बताया कि गेहूं खरीद 15 जून तक की जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गेहूं खरीद की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि 15 जून के बाद भी अगर किसान अपना गेहूं लेकर क्रय केन्द्र पर आता है तो उसके आगे भी खरीद होती रहेगी।
काला नमक चावल की ऑनलाइन मार्केटिंग हेतु अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ समझौता
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है।