Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप के झटके से डोला ये देश, जान माल के नुकसान की खबर नहीं

Earthquake

earthquake

होंशू। जापान में होंशू के दक्षिण-पूर्व में 5.6 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 31.09 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.86 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 10.0 किमी थी। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

इससे पहले 5 मई 2023 को जोरदार भूकंप (Earthquake)  आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया था कि जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के पश्चिमी तट पर इशिकावा प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया महिला आरक्षण विधेयक: राहुल गांधी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.5 मापी और कहा था कि यह करीब 12 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप केंद्रित था।

इशिकावा प्रांत में नोटो प्रायद्वीप के उत्तरी सिरे पर स्थित सुजु शहर में सबसे अधिक नुकसान की जानकारी मिली थी। सीढ़ी से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और प्रांत में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी।

Exit mobile version