झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस पांच शातिर बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं।
गुरुवार को एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे।
तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ शातिर बदमाश गढ़िया गांव पानी की टंकी के पास खड़े है।
इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पांच संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्धों ने अपने नाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी अजीम उद्दीन, निजामी खान, बबीना के किलचवारा निवासी अजय राजपूत, मध्य प्रदेश दमोह के जेवरा निवासी दीपक चौधरी, बिजौली निवासी मुकेश रायकवार बताए।
पुलिस ने इनके कब्जे से तीन 315 बोर के तमंचे, कारतूस बरामद कर लिए। पकड़े गए सभी आरोपितों का दर्जन भर अपराधिक इतिहास है।