नई दिल्ली| रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग बढ़ती जा रही है। इस युद्ध को जो फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। हर घंटे के साथ यूक्रेन की तबाही का मंजर बढ़ता जा रहा है। इस युद्ध होने वाली तबाही वैसी ही है जैसी हम किसी बैटल गेम्स (Battle Games) के दौरान करते हैं। लोगों को मारान, बिल्डिंग पर बम गिराना, हेलीकॉप्टर पर लॉन्चर दागना सब कुछ ये बैटल गेम में भी होता है। ऐसे में हम आपको 5 बैटल गेम ऐप्स (5 Battle Game Apps) के बारे में बता रहे हैं। इन गेम्स को आप अपने स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं।
सभी बैटल गेम्स (All Battle Games) में प्लेयर को अपना मिशन कम्प्लीट करने का टास्क मिलता है। ये मिशन सिंगल और मल्टी प्लेयर के साथ हो सकता है। कुछ बैटल गेम्स (Battle Games) में प्लेयर को युद्ध के मैदान में छोड़ दिया जाता है, जहां पर उसे अपनी टीम के साथ सर्वाइव करना है। साथ ही, दुश्मनों पर फतेह हासिल करनी होती है। उन्हें एक फिक्स पॉइंट पर पहुंचना होता है जिसके बाद उनकी स्टेज कम्प्लीट होती है। छोटी-छोटी कई स्टेज कम्प्लीट करने के बाद मिशन कम्प्लीट होता है।
बैटल गेम्स (Battle Games) में सर्वाइव करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसमें आपको सर्वाइव करने के लिए सामने वाले को मारना ही पड़ता है। गेम्स में आपके पास काई एडवांस्ड गन, ग्रेनेट, रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार होते हैं। उन्हें आपको अपनी समझबूझ से इस्तेमाल करना होता है। इन हथियारों के लिए लिमिटेड गोलियां होती हैं। आप जिन लोगों को मारते हैं उनके हथियार अपने पास रख सकते हैं। यदि गेम के दौरान आपको कुछ होता है तब गेम एंड हो जाता है।
- World War Heroes: (WW2 FPS)
गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले बैटल गेम की लिस्ट में वर्ल्ड वॉर हीरोज (WW2 FPS) का नाम शामिल है। इस गेम का 1.31.1 वर्जन इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इसे एंड्रॉयड 5.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। अलग-अलग ओएस पर इसका साइज भी अलग-अलग होता है। इस गेम को 27 लाख से ज्यादा यूजर्स ने 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग दी है। इस गेम में इन-ऐप प्रोडक्ट्स की कीमत 40 रुपए से लेकर 8,700 रुपए तक है।
- World War 2: (Shooting Games)
पॉपुलर गेम की लिस्ट में वर्ल्ड वॉर 2 शूटिंग गेम्स (Shooting Games) का नाम शामिल है। इस गेम का 3.30 वर्जन इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इसे एंड्रॉयड 4.4 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसका साइज करीब 540MB है। गेम को 2.20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने 5 में से 4.1 स्टार रेटिंग दी है। इस गेम में इन-ऐप प्रोडक्ट्स की कीमत 80 रुपए से लेकर 4,100 रुपए तक है।
- (Call of Duty Mobile Season 2)
कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty Mobile Season 2) स्मार्टफोन पर खेले जाने वाला पॉपुलर बैटल गेम है। इस गेम का 1.0.30 वर्जन इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इसे एंड्रॉयड 4.3 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। अलग-अलग ओएस पर इसका साइज भी अलग-अलग होता है। इस गेम को 1.47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने 5 में से 4.2 स्टार रेटिंग दी है। इस गेम में इन-ऐप प्रोडक्ट्स की कीमत 10 रुपए से लेकर 7,900 रुपए तक है।
- (Battlegrounds Mobile India)
(PUBG) के भारत में बैन होने के बाद क्राफ्टन कंपनी ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को लॉन्च किया था। ये (PUBG) की तरह बैटल गेम है। इस गेम का 1.8.0 वर्जन इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। ये अलग-अलग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से स्पेस लेता है। इस गेम को 36 लाख से ज्यादा यूजर्स ने 5 में से 4.4 स्टार रेटिंग दी है। इस गेम में इन-ऐप प्रोडक्ट्स की कीमत 75 रुपए से लेकर 10,542 रुपए तक है।
- (PUBG: NEW STATE)
बैटल गेम (Battle Games) की लिस्ट में (PUBG) न्यू स्टेट भी शामिल है। इस गेम का 0.9.24.195 वर्जन इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इस गेम का साइज 1.4GB है। वहीं, इसे एंड्रॉयड 6.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। इस गेम को 15 लाख से ज्यादा यूजर्स ने 5 में से 3.7 स्टार रेटिंग दी है। इस गेम में इन-ऐप प्रोडक्ट्स की कीमत 75 रुपए से लेकर 8,900 रुपए तक है।