Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी सरकार ने 4 करोड़ वैक्सीन के लिए किया ग्लोबल टेंडर, 5 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

cm yogi

cm yogi

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल टेंडर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यूपी सरकार ने अभी कुल चार करोड़ वैक्सीन की डोज़ के लिए टेंडर निकाला है, जिसमें कई कंपनियों ने अपनी इच्छा जताई है।

यूपी सरकार के टेंडर की प्री-बिड चर्चा में कुल पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इसमें रूस की स्पुतनिक-वी, फाइज़र की पार्टनर डॉ. रेड्डी लैब्स, जाइडस कैडिला, साउथ कोरिया की एक कंपनी, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट शामिल हैं।

PM मोदी ने जारी की ‘PM-Kisan’ की 8वीं किस्त, किसानों से किया संवाद

फाइज़र के प्रतिनिधियों ने कहा है कि उन्हें अभी भारत में अनुमति नहीं मिली है, वहीं जाइडस की तरफ से बताया गया है कि उनका क्लीनिकल ट्रायल अभी चल रहा है और मंजूरी अगले महीने मिलने की उम्मीद है।

हालांकि, कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि उनके पास देशभर से ढेरों ऑर्डर लंबित हैं, ऐसे में टेंडर में हिस्सा लेना मुश्किल है। आपको बता दें कि टेंडर भरने की आखिरी तारीख 21 मई है।

अक्षय तृतीया पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बता दें कि यूपी सरकार पहले ही भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के लिए 50-50 लाख डोज़ का ऑर्डर दे चुकी है। लेकिन चार करोड़ नई डोज़ का ऑर्डर इससे अलग जारी किया गया है।

Exit mobile version