Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से एक दिन में हुई 5 मौतें, अब तक 249 लोगों ने गंवाई जान

श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इसके कारण मरने वालों की संख्या 249 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें पुलवामा के रहने वाले दो और बारामुला, बडगाम और जम्मू का रहने वाला एक-एक व्यक्ति हैं। प्रदेश में इन मरीजों के मौत के साथ पिछले 46 दिनों को कोरोना संक्रमण से जहां 214 लोगों की जान चली गयी, वहां 60 दिनों में 234 मरीजों की माैत हो गयी। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,899 तक पहुंच गयी है।

कोरोना बीमाधारकों को नहीं मिला कैशलेस ईलाज

पिछले सप्ताह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों सहित 62 लाेगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गयी थी, जो एक सप्ताह में सबसे अधिक संख्या थी। प्रदेश के जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में कोराेना के संक्रमण से जहां 20 लोगों की जान चली गयी वहां कश्मीर के इतने ही जिलों में काेविड-19 के संक्रमण से 229 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक श्रीनगर सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोरोना के संक्रमण से 62 लोगों की जान चली गयी। बारामुला में 51, कुलगाम में 24, शोपियां, बडगाम और अनंतनाग में 19-19, कुपवाडा में 15, पुलवामा में 15 और बांदीपुरा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। गंदेरबल में 12 जुलाई से अभी तक चार लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version