लखनऊ। राज्य सरकार ने मंगलवार को पांच और पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण (Transfer) किया है। इससे पहले 15 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए थे।
शासन की ओर से जिन पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरण (Transfer) किया गया है उनमें नितेश सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी के पद से हटाकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। नितेश के अलावा अशोक कुमार चतुर्थ को भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है।
इसके पहले वह अम्बेडकरनगर के पुलिस उपाधीक्षक थे। वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे विकास श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी, रामबहादुर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अम्बेडकरनगर बनाया गया है। इनके अलावा अनिल कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर बनाया गया है।
15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल हमीद को एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी है। इस फोर्स का गठन पहली बार हुआ है।