छत्तीसगढ़ के रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है।
इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे। यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है।
Chhattisgarh: Visuals from a hospital in Raipur, after fire broke out there last night pic.twitter.com/JUy6ubRF2m
— ANI (@ANI) April 18, 2021
मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से मौत हुई है।
देश में कोरोना के ढाई लाख के पार नए मामले, 1501 मरीज कालकवलित
पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया। इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदना प्रकट की है।
रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है।
अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ।राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा कि ”रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।”