Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

17 साल से शख्स का दिमाग खा रहा था 5 इंच लंबा जिंदा कीड़ा, सर्जरी से निकाला बाहर

दिमाग में 5 इंच लंबा कीड़ा

शख्स के दिमाग में था 5 इंच लंबा जिंदा कीड़ा

पेइचिंग। चीन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर हैरान रह जायेंगे। बताया जा रहा है कि यहां 23 साल के शख्स के दिमाग से 5 इंच का एक कीड़ा निकला है जो पिछले 17 साल से रह रहा था। 6 साल की उम्र से उनके हाथ और पैर में सुन होने लगे। जब शरीर के आधे हिस्से में सेंसेशन खत्म हो गई, तब वह डॉक्टर के पास गए।

जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें आधा पका या कच्चा मीट जैसे मेंढ़क या सांप खाने से इन्फेक्शन हो गया है। पिछले मंगलवार को चीन के जियांगसू प्रांत के अस्पताल में उनकी सर्जरी कर दिमाग से टेपवर्म निकाला गया।

सपा सांसद आजम खान की बहन को नगर निगम का नोटिस, बंगले का आवंटन होगा निरस्त

बचपन में हाथ और पैर में दिक्कत के बाद चेन को लगता था कि माता-पिता की तरह उन्हें कोई जेनेटिक समस्या है, लेकिन CT स्कैन के बाद डॉक्टरों को उनके दिमाग में कीड़ा मिला।

इस बीमारी का नाम sparganosis mansoni  है जो एक दुर्लभ पैरासिटिक बीमारी है। इस मालमे में डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित पानी पीने से कम पका मीट खाने से ऐसा हुआ होगा।

वाराणसी में कोविड अस्पतालों में बिस्तर की कमी नहीं होनी चाहिए : योगी

डॉक्टरों ने बताया कि ये कीड़ा दिमाग में घुसकर उसके फंक्शन पर असर डालता है। सर्जरी के बाद अब चेन की हालत में सुधार हो रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि 6 साल की उम्र में लक्षण दिखने के बाद 17 साल तक कीड़े के साथ रहकर जिंदा बचने का शायद यह पहला मामला होगा।

Exit mobile version