पटना: जिले के दानापुर में एक पुराने मकान की छत भरभराकर गिर (Roof Collapse) गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो। चांद (10), बेटी रूकशार (12) और दो वर्षीय बेटी चांदनी के रूप में हुई है।
ये हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में हुआ है। इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक गिर (Roof Collapse) गई। हादसा रविवार रात करीब पौने दस बजे की है। रोज की तरह परिवार ने भोजन कर विश्राम किया ही था कि अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ पूरा घर भरभराकर गिर पड़ा। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, मकान मलबे में तब्दील हो चुका था।
ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी लोग मिलकर मलबा हटाने लगे और दबे हुए परिवार के सदस्यों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया गया। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।









