Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में 5 की मौत, 22 घायल

collision

collision

रामपुर। शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में 22 यात्री घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा रामपुर (Rampur) के नेशनल हाईवे 24 पर कोतवाली सिविल लाइंस के बाईपास के पास हुआ। ये हादसा एक ट्रक और एक निजी बस की आमने-सामने आ जाने के कारण हुआ। पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी एक निजी बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है और बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि ट्रक चालक को झपकी आ जाने के कारण ये हादसा हुआ है।

बम बनाते वक्त हुआ बड़ा धमाका, दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक बस रात में शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी और तभी रामपुर के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रिवर साइड इन के पास जीरो पॉइंट पर सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। इसके बाद बस में हाहाकार मच गया। इसके बाद आनन-फानन में हाईवे पर तैनात बल 112 व सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

 जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हादसे की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदार (Ravindra Kumar Mandar) ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इस हादसे में कोई भी व्यक्ति 9454416995 और 9897846204 पर कॉल करके मृतकों और घायलों की जानकारी ले सकता है।

Exit mobile version