Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

20 साल में पहली बार कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से हमला, एक बच्चा समेत 5 की मौत

Chopper Attack

Chopper Attack

इजरायली सेना ने फलस्तीन में आम नागरिकों पर सैन्य हेलिकॉप्टर (Combat Chopper Attack) से हमला किया है। फलस्तीनी कैंप पर गोला बारूद, जहरीली गैस और ग्रेनेड दागी गई, जिसमें एक बच्चा समेत पांच आम नागरिकों की मौत हो गई। दशकों में ऐसा पहली बार है, जब इजरायल ने इतनी अक्रामकता के साथ अटैक किया है। इस हमले में 91 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 22 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घंटों अटैक के बाद इजरायली सेना वापस लौट गई। इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य हेलिकॉप्टर से सीमेट्री कैंप पर हमला किया गया। मृतकों की पहचान फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 वर्षीय अहमद सकर, 19 वर्षीय क़सम फैसल अबू सिरिया, 21 वर्षीय खालिद दरविश, 29 वर्षीय अहमद दारगमेह शामिल हैं। इजरायली सेना ने इस दौरान पत्रकारों पर भी हमले किए, जहां पिछले साल स्नाइपर ने एक पत्रकार की गोली मार हत्या कर दी थी।

जेल में बंद हमास नेता के बेटे को पकड़ने गई थी सेना

इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक रेड में चार एम्बुलेंस को भी निशाना बनाया। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने एम्बुलेंस पर सीधा हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इजरायली सेना का कहना है कि दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए सेना ने रेड किया था, जहां भीषण गोलीबारी हुई। इनमें एक जेल में बंद हमास नेता का बेटा है।

20 साल में पहली बार वेस्ट बैंक में कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

इजरायली सेना का दावा है कि गोलीबारी में उसके सात सैनिक घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन स्थिर है। इजरायली सेना कब्जे वाले क्षेत्र में कैम्प खाली कराने और संदिग्धों को गिरफ्तार करने आई थी। यहां विस्फोटक से हमला भी किया, जिसमें वाहन समेत कुछ लोग घायल हो गए।

कांवड यात्रा को लेकर यूपी सरकार की गाइडलाइंस, भाला-त्रिशूल के साथ इन चीजों पर लगी पाबंदी

जमीन पर सैनिकों की मदद के लिए हेलिकॉप्टर से मदद की गई। 20 साल में पहली बार है जब वेस्ट बैंक में इजरायली सेना ने कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Combat Chopper Attack) का इस्तेमाल किया है। एक मावाधिकार कार्यकर्ता के मुताबिक, इजरायली सेना ने ड्रोन और अपाचे हेलिकॉप्टर का यहां रेड में इस्तेमाल किया।

Exit mobile version