Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जोरदार टक्कर के बाद कार-ट्रक में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

5 killed in horrific road accident

5 killed in horrific road accident

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। यहां पर एक कार और कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा, महिला और ट्रक ड्राइवर समेत 5 लोग शामिल हैं। इस घटना पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ में कानपुर नेशनल हाईवे पर अकराबाद के गोपी पुल के पास हुई। जहां ट्रक अलीगढ़ से एटा जा रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि एटा की तरफ से आ रही कार का टायर अचानक फट गया था वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर ट्रक में सामने से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी।

इस घटना पर एसपी अमृत जैन ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि गोपी पुल पर दो गाड़ियों में टक्कर हो गई है। और दोनों गाड़ियों में आग लग गई है। पुलिस, दमकल टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को गाड़ियों से निकाला गया। आग पर काबू पा लिया गया। घटना में चार लोगों की जान चली गई।” पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

सीएम योगी  ने अलीगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) का संज्ञान लिया, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Exit mobile version