Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मस्जिद के पास अंधाधुंध गोलाबारी में 5 की मौत, कई घायल

Wadi al-Kabir Mosque

Wadi al-Kabir Mosque

मस्कट। ओमान की राजधानी मस्कट के नजदीक स्थित वादी कबीर इलाके में स्थित मस्जिद (Wadi al-Kabir Mosque) में गोलीबारी हुई है। संदिग्ध अपने साथ हथियार लेकर मस्जिद पहुंचा और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी।

ओमान की एक मस्जिद में गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ओमान पुलिस ने बताया कि अभी तक हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार, ओमान की राजधानी मस्कट के नजदीक स्थित अल-वादी अल-कबीर (Al Wadi Al Kabir ) इलाके में स्थित मस्जिद (Mosque) में गोलीबारी हुई। संदिग्ध अपने साथ हथियार लेकर मस्जिद v पहुंचा और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। अरब सागर के पूर्व में स्थित ओमान में इस तरह की हिंसा बेहद दुर्लभ घटना है।

अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर अमेरिकी नागरिकों को उस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए, स्थानीय समाचारों पर नजर रखनी चाहिए और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।’

हमले का फुटेज आया सामने

हमले का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाज के बीच इमाम अली मस्जिद के पास से लोगों को भागते हुए दिखाया गया है। फुटेज में एक आवाज ‘या अल्लाह’ और ‘या हुसैन’ सुनी जा सकती है। इमाम हुसैन को शिया पैगंबर मोहम्मद का सही उत्तराधिकारी मानते हैं। शिया इस सप्ताह आशूरा मना रहे हैं, जो शोक का वार्षिक दिन है। आशूरा इमाम हुसैन की 7वीं शताब्दी के युद्धक्षेत्र में शहादत की याद में मनाया जाता है।

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि ‘हालात को संभालने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय और प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं। अधिकारी घटना के आसपास साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और जांच जारी है।’

Exit mobile version