Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान की फायरिंग में अफसर समेत 5 लोगों की मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

5 people died in Pakistan's firing

5 people died in Pakistan's firing

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी (Pakistan’s Firing) में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में थापा के घर पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

अधिकारी की मौत पर शोक जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राजौरी से दुखद समाचार है। हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। थापा ने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे।

गोलीबारी की चपेट में आया अधिकारी का घर

सीएम (Omar Abdullah) ने कहा कि राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी (Pakistan’s Firing)  में थापा का घर चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास अपने दुख को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलेबारी में आयशा नूर, जो महज दो साल की थीं और मोहम्मद शोहिब, जिनकी उम्र 35 साल थी, दोनों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार के एक घर पर गिरने से 55 साल की रशीदा बी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव के रहने वाले अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की मौत हो गई।

Operation Sindoor: भारत ने सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड किया तबाह

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में भीषण गोलेबारी (Pakistan’s Firing)  में तीन और लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जम्मू शहर के रिहाड़ी और रूपनगर समेत रिहायशी इलाकों में भी गोले और संदिग्ध ड्रोन गिरने से कई लोग घायल हुए हैं।

Exit mobile version