Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिंदूर लगाने के ये स्टाइलिश तरीके, आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे

Sindoor

Sindoor

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर (Sindoor) सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि सुहाग और सौभाग्य की पहचान भी है। आजकल महिलाएं इसे रोज़ाना लगाती हैं या खास अवसरों पर अपनी मांग को सजाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंदूर को अलग-अलग स्टाइल में लगाकर इसे एक फैशन स्टेटमेंट भी बनाया जा सकता है? अगर आप हमेशा वही साधारण तरीका अपनाती आई हैं, तो अब समय है कुछ नए और स्टाइलिश ट्रिक्स ट्राई करने का।

1. फुल मांग वाला ट्रेडिशनल सिंदूर (Sindoor) 

नई शादी हुई हो या कोई पारंपरिक अवसर, फुल मांग वाला सिंदूर बिल्कुल परफेक्ट लगता है। इसमें क्राउन सेक्शन से लेकर पूरी पीछे की तरफ तक सिंदूर भरा जाता है। अगर आप जूड़ा या पोनीटेल के साथ गजरा भी लगाती हैं, तो यह लुक और भी शानदार दिखाई देगा।

2. बंगाली स्टाइल सिंदूर (Sindoor) 

बंगाली सिंदूर थोड़े स्मजिंग लुक के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ हल्की स्मजिंग रहती है, जबकि पीछे तक मांग पूरी तरह भरी रहती है। भारी गोल्ड ज्वैलरी और ट्रेडिशनल साड़ी के साथ यह सिंदूर लुक बेहद आकर्षक लगता है। खासकर पूजा या धार्मिक अवसरों पर यह लुक परफेक्ट माना जाता है।

3. मिनिमलिस्ट सिंदूर (Sindoor) लुक

वेस्टर्न या हल्के ड्रेसेस के साथ मिनिमल सिंदूर सबसे अच्छा दिखाई देता है। इसमें केवल क्राउन सेक्शन में पतली लाइन में सिंदूर लगाया जाता है। यह आपकी नेचुरल ब्यूटी को और उभारता है और स्टाइलिश yet subtle लुक देता है।

4. हल्की मांग सिंदूर (Sindoor) 

पूरी मांग भरने की बजाय हल्की मांग भरकर भी आप प्यारा लुक पा सकती हैं। यह फ्रेश और ब्राइडल लुक देता है। वेस्टर्न आउटफिट्स जैसे जींस या क्यूलोट्स के साथ भी यह लुक अच्छे से फ्लॉन्ट किया जा सकता है। आजकल की ब्राइड्स के लिए यह एक परफेक्ट बैलेंसिंग स्टाइल है।

5. ट्राएंगल शेप सिंदूर (Sindoor) 

अगर आप रेखा जी की तरह प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं, तो ट्राएंगल शेप सिंदूर आजमाया जा सकता है। यह लुक फेस को थोडा हेवी दिखाता है और फंक्शन या पूजा के अवसर पर बेहद खूबसूरत लगता है।

सिंदूर सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और लुक को भी खास बनाता है। इन पांच स्टाइलिश तरीकों को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

Exit mobile version