Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

Kulgam Encounter

Kulgam Encounter

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 5 आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। आतंकवादियों के खिलाफ इस एनकाउंटर (Kulgam Encounter) में 2 जवान के घायल होने की भी खबर है। वहीं, आतंकवादियों के 5 शव बरामद कर लिए गए हैं।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा था। इसी दौरान 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह के होने की सूचना मिली। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन कादर, कुलगाम… 19 दिसंबर 2024 को आतंकियों की मौजूदगी से जुड़े इनपुट के आधार पर कुलगाम (Kulgam) के कादर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने साझा ऑपरेशन शुरू किया था। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं और जब चुनौती दी गई तो आतंकवादियों की तरफ से तेज गोलीबारी शुरू कर दी गई। हमारे सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन जारी है।”

एक अधिकारी ने बताया है कि घटना स्थल से आतंकवादियों के 5 शव बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है।’ बीते कुछ समय में कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

‘राहुल गांधी ने दिया धक्का…’, संसद में गिरकर चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में सुरक्षा मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर जोर दिया जा सकता है।

Exit mobile version