Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाथरूम हर दिन चमकेगा भी और महकेगा भी, बस अपनाएं रोजाना 5 मिनट ये टिप्स

Bathroom

Bathroom

बाथरूम (Bathroom) की सफाई घर के बाकी हिस्सों से ज्यादा मुश्किल और टाइम टेकिंग होती है। इसकी वजह जानते हैं आप? दरअसल, बाथरूम को लोग अक्सर हफ्ते या दो हफ्ते में एक बार साफ करते हैं। वहीं बहुत सारे लोग तो महीने में एक ही दिन बाथरूम की सफाई करते हैं। जिसकी वजह से उनके लिए बाथरूम साफ करना मेहनत वाला मुश्किल और काफी सारा समय लगने वाला काम बन जाता है। लेकिन अगर आप बाथरूम को हर दि मात्र 5 मिनट साफ करेंगे। तो पूरा बाथरूम हर दिन चमकेगा बल्कि महकेगा भी। बस अपनाएं ये टिप्स।

बना लें काम का घोल

हर दिन बाथरूम की सफाई बस पांच मिनट में की जा सकती है। बस इस स्ट्रांग से घोल को बना कर रख लें। घोल बनाने के लिए पानी में डिटर्जेंट डालें और साथ ही बेकिंग सोडा डाल दें। बस इस घोल को मिक्स कर किसी स्प्रे बोतल में भर दें।

ब्रश से करें टॉयलेट सीट साफ

हर दिन की सफाई के लिए आप ब्रश को रखें। बस तैयार घोल को टॉयलेट सीट पर डालें और ब्रश से रगड़ दें। उसके बाद फ्लश कर दें।

बाथरूम की दीवारों को ऐसे करें साफ

बाथरूम की पूरी दीवारों को साफ करने के लिए स्प्रे बोतल से स्प्रे करें और टिश्यू पेपर की मदद से पोंछ दें। इससे दीवारों जमा हो रहा साबुन और पानी क्लीन हो जाता है।

रैक और स्टैंड को कर लें साफ

हर दिन की सफाई में शैंपू, साबुन रखने वाले सारे स्टैंड को टिश्यू पेपर से पोंछ दें और इस टिश्यू पेपर को फेंक दें। इससे बार-बार कपड़े के गंदा होने और उसे साफ करने का झंझट नहीं रह जाएगा।

बाथरूम फ्लोर को ऐसे करें साफ

अक्सर बाथरूम में कपड़े धोने के टाइम ढेर सारा साबुन का झाग निकलता है। बस इन झाग को ब्रश की मदद से चारों तरफ फैलाकर रगड़ दें। खासतौर पर नाली और वाटर ड्रेनेज के आसपास वाली जगह पर जहां पानी रुकने की वजह से पीलापन दिखने लगता है। इन तरीकों से आप हर दिन बाथरूम को कुछ ही मिनटों में साफ कर पाएंगी और हर दिन बाथरूम चमकता रहेगा। साथ ही बदबू भी नहीं रह जाएगी।

Exit mobile version