Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 घंटे का धरना दे रहे हैं राज्यसभा से सस्पेंड सांसद, पूरी रात किया जाएगा प्रदर्शन

Dharna

Dharna

नई दिल्ली। राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी सांसद अब सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन (Dharna) शुरू करने जा रहे हैं। खबर है कि ये सभी सांसद संसद परिसर के अंदर बनी गांधी प्रतिमा के सामने अपना धरना देने जा रहे हैं। उन्हें इस लंबे धरने (Dharna)  की इजाजत दे दी गई है और सभी सस्पेंड हुए सांसद शिफ्टों के आधार पर कुछ घंटों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रहे हैं।

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये विरोध प्रदर्शन बुधरवार सुबह 11 बजे ही शुरू कर दिया गया था। अब शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक ऐसे ही ये सांसद धरना (Dharna)  देने वाले हैं। पूरे 50 घंटे तक इस प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।

आज रात टीएमसी, टीआरएस, आम आदमी पार्टी के सांसद धरना देने वाले हैं। वे सभी पूरी रात सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसमें टीएमसी की डोला सेन, आप के संजय सिंह और टीआरएस के रविचंद्रा शामिल हैं।

वहीं बीच रात को टीएमसी के ही शांतनु सेन भी इन सांसदों के साथ प्रदर्शन में जुड़ जाएंगे और सुबह 6 बजे तक धरना देंगे। इसके अलावा समय-समय पर डीएमके, समाजवादी पार्टी और एनसीपी के सांसद भी धरना देने आएंगे। पूरा टाइमटेबल इस तरह से सेट किया गया है कि ये प्रदर्शन पूरे 50 घंटे तक जारी रखा जाएगा।

इस राज्य में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए 1066 मामले

खबर है कि इस लंबे धरने को देखते हुए सांसदों ने अपील की है कि परिसर का शौचालय पूरी रात खोला रखा जाए और उनकी गाड़ी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति मिले। सांसदों की तरफ से मांग तो एक टेंट लगाने की भी हुई है, इस सिलसिले में स्पीकर को चिट्ठी दे दी गई है। अब स्पीकर उनकी इस मांग को मानते हैं या नहीं, ये अभी साफ नहीं।

Exit mobile version