उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र से ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 850 पेटी बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिडौली चैक पोस्ट पर फर्जी नम्बर प्लेट लगे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें तस्करी कर ले जाई जा रही 850 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
नए मथुरा-वृन्दावन की पहचान होगा जवाहर बाग : शर्मा
मौके से हरियाणा निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि यह शराब चंडीगढ शराब फैक्ट्री की बनी हुई है और आगामी प्रधानी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में वितरित की जानी थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।