बाराबंकी। जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को दो मादक तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से 520 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तालिब और सैफ अली को पल्हरी से शुक्लाई जाने वाली रोड पर पल्हरी गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से 520 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए से अधिक की बताई जाती है।