Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 लाख की भूमि कराई कब्जा मुक्त, अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई के निर्देश

free of possession

free of possession

लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील की नाक के नीचे मऊ गांव में बजंर भूमि पर अवैध पक्का निर्माण व तालाब की सुरक्षित भूमि पर की जा रही प्लाटिगं के खिलाफ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की थी।

ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार निखिल शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बंजर जमीन दर्ज गाटा स या-759 कब्जा कर कराये गये अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन से धराशायी करवा दिया।

साथ ही तालाब दर्ज गाटा स या-1582 पर कब्जा कर बनायी गयी सड़क को भी जेसीबी मशीन से हटवाया। तहसीलदार निखिल शुक्ला ने बताया अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी दोनों ही जमीनों की कीमत 50 लाख रुपये है।

झांसी की बेटी ने बढ़ाया मान, भूमिका सिंह को मिला एशिया प्राइड अवार्ड

वही तहसीलदार ने अवैध कब्जा धारकों के विरूद्घ क्षेत्रीय लेखपाल को रिपोट दर्ज कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये।

Exit mobile version