औरैया। औरैया जिले में रविवार को 50 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1722 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 50 और कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें औरैया शहर और ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से बगैर कोरोना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
भ्रष्टाचार सूचकांक में 80वें स्थान पर है भारत, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर
उन्होंने बताया कि आज पांच मरीज ठीक भी हुए हैं, जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 1722 संक्रमितों में से 1337 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके है जबकि 17 की मृत्यु हो गई है। अभी जिले में 368 कोरोना एक्टिव केस हैं।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 34529 सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें 32709 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 833 की रिपोर्ट आना शेष हैं।