हाल ही में योगी सरकार ने संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कुछ शहरों में नाइट कर्फ़्यू लगाया था। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि मामलों में गिरावट देखी जाएगी। लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम किए जाने का आदेश दिया।
साथ ही उन्होंने आला अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हुई वैक्सीन की कमी, टिककरण पर लगी रोक
सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति भी देने की बात कही।
जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किया जाए।