Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब में कोरोना से 24 घंटों में 50 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 1 हजार के पार

पंजाब में कोरोना

पंजाब में कोरोना से 24 घंटों में 50 मरीजों की मौत

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना से आज 50 लोगों की मौत दर्ज हो गई जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1086 हो गई। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार पटियाला में 19, लुधियाना में नौ, जालंधर में सात, गुरदासपुर में छह, फिरोजपुर, होशियारपुर में दो-दो और फजिल्का, कपूरथला, संगरूर और तरण तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बता दें कि यह पहला मौका है कि जब एक ही दिन में पंजाब में 50 लोग कोरोना का शिकार बने हो।

जमीन को लेकर जौनपुर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, तीन लोगों की हत्या

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 1136 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालांकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इसकी लगभग दुगनी यानी 2226 रही। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 41779 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। ठीक होने वालों की संख्या 26528 है और एक्टिव मामलों की संख्या 14165 है।

धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया गया, यह बीसीसीआई की हार है : सकलैन मुश्ताक

24 घंट में सबसे ज्यादा केस लुधियाना में 360 पाए गए हैं। इसके अलावा पटियाला में 168, मोहाली में 144 और जालंधर में 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा गुरदासपुर में 87 और अमृतसर में भी 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Exit mobile version