Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

cylinder explosion

LPG cylinder Explosion

पटना। घर में श्राद्ध कर्म (Shraddha Program) की तैयारी चल रही थी। खाना बन रहा था, तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Explosion)  हो गया। इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हो गये, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है। घटना पटना जिले के मसौढ़ी की है।

गैस लीक करने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि संत पासवान के घर में श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम समाप्त हो चूका था। आज सवेरे संत पासवान की बेटी खुशबु (12) छोटा सिलेंडर पर खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ और देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, सिलेंडर ब्लास्ट ((Cylinder Explosion) हो गया।

सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Explosion) होते ही घर में आग लग गई और फिर आग ने उस घर के आसपास के 6 घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस पूरी घटना में लगभग 50 लोग झुलस गये, जिनका प्राथमिक अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शादी का जश्न बना काल, आतिशबाजी से लगी आग में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

फिर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को इलाज कराने में जुट गई है।

Exit mobile version