Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से 50 लोग बीमार, 10 की हालत गंभीर

50 people sick

50 people sick

मोदीनगर की सीकरी फाटक कालोनी में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से एक ही कालोनी के 50 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कालोनी के लोगों ने एक ही दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। रात 12 बजे के आसपास कुट्टू खाने से सभी की तबीयत खराब होनी शुरू होने शुरू हो गई।

लोगों की तबीयत खराब होने से कालोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बुधवार सुबह नाराज़ लोगों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों ने दुकानदार पर मिलावटी आटा देने का आरोप लगाया।

महाकुंभ में कोरोना ने किया हमला, 100 तीर्थ यात्री और 20 संत संक्रमित

दुकानदार का कहना है कि वह कुट्टू गाजियाबाद से लाया था और निवाड़ी रोड स्थित एक आटा चक्की पर पिसवाया था। दस बीमार लोगों की हालत गम्‍भीर बताई जा रही है। उधर, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के जोनचाना गांव से भी व्रत में कुट्टू का आटा खाने से करीब 15 लोगों की तबीयत खराब होने की खबर आ रही है। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुसुम नाम की एक महिला ने बताया कि उन्‍होंने कालोनी की ही एक किराने की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। घर में सब लोग व्रत थे। उन्‍होंने कुट्टू के आटे की पकौड़ी बनाई जिसे सभी ने खाया लेकिन रात दो बजे के आसपास बारी-बारी सबकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को लेकर अस्‍पताल आना पड़ा।

अंबेडकर जयंती पर योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश आपके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे

उधर, कालोनी में लोगों दुकान को घेर लिया। उन्‍होंने दुकानदार पर खराब गुणवत्‍ता का कुट्टू का आटा बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version