उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार को चार पदों के लिए मतदान जारी है। 17 जिलों में हो रहे मतदान के लिए 19,035 केंद्र और 48,554 बूथ बनाए गए हैं।
कुल 2,98,21,443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 55,32,516 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से पालन करने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं। दोपहर 3 बजे तक करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई है।
बहराइच में कैसरगंज थाना क्षेत्र के महंतपुरवा निवासी BDC प्रत्याशी शिवकुमार की पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरौली में मौत हो गई। वह एजेंट बनने के लिए फार्म भर रहा था। उसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और वहीं चक्कर खाकर गिर गया। परिजन उसे कैसरगंज अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
लालू का जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, CBI ने जारी किया रिलीज ऑर्डर
मथुरा के बरसाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राकोली के नहारा गांव में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई है। घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। SDM गोवर्धन राहुल यादव मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने लाठी पटककर लोगों को खदेड़ा है।
अलीगढ़ में नगौला गांव से प्रधान पद प्रत्याशी कौशल कुमार की गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी मौत के बाद लोगों ने मतदान निरस्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि चुनाव अधिकारी ने मतदान निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया है।
भारत को सप्लाई के लिए हमारे पास वैक्सीन की सरप्लस डोज नहीं : बोरिस
कुशीनगर के कसया ब्लॉक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 613 पर BDC के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिन्ह वाला मत पत्र पहुंचा है। जिसके चलते मतदान रुका हुआ है। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इससे अवगत कराया। ढाई घंटे के बाद यहां मतदान शुरू हुआ है।