गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने बुधवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। वह इन्दिरापुरम थाना से गैंगस्टर एक्ट में 2019 से वांछित चल रहा था।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्राण सिंह शनि चौक थाना इन्दिरापुरम का रहने वाला है। वह शातिर लुटेरा है और गिरोह का सरदार है। वह मूल रूप से रामकृष्ण पल्ली मध्यमग्राम (एम) अब्दलपुर नोर्थ-24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी है।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता मूलत: बिहार के वैशाली के रहने वाले थे। और बीमा एजेंट का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। उसने कक्षा 12 तक की पढ़ाई की है। पढ़ने में मन न लगने पर वह पैसा कमाने के लिए गाजियाबाद आ गया। यहां पर शनि चौक इन्दिरापुरम में रहकर मजदूरी करने लगा। कम पैसे मिलने पर उसने अपराध का रास्ता अपना लिया और गैंग बनाकर लूट, चेन स्नेचिंग और टैक्सी भी किराये पर ले जाकर असलहा दिखाकर चालक से मोबाइल और पैसे लूटकर भाग जाते थे। लूट के पैसों से वह अपना शौक पूरा करता था।
2018 में वह जेल गया वहां से छूटने के बाद दोबारा अपराध में लिप्त हो गया। 2019 में लूट के मामले में जेल गया और फर्जी जमानत लगाकर जमानत ले ली। गैंगस्टर के मुकदमे का पता चलते ही वहां से कलकत्ता भाग गया । फिर वहां से दो –तीन महीने बाद मुम्बई चला गया और वहां पर समुद्र में बोट चलाने का काम किया फिर वहां से भागकर 2022 में अंकलेश्वर गुजरात आ गया ।
ओबीएसएच कम्पनी जो रेलवे में सफाई आदि करवाती है, उसमें काम करने लगा और क्लीनिंग स्टाफ का सुपरवाइजर बन गया । गांधीधाम स्टेशन पर क्लीनिंग स्टाफ रूम में रह रहा था और वर्तमान समय में हावड़ा जाने वाली ट्रेन में क्लीनिंग सुपरवाइजर का काम कर रहा था।