उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र में रविवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार रूपये के दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुनीम लूट काण्ड के आरोपी दीपक शुक्ला को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ मे आरोपी दीपक शुक्ला, सिपाही मनोज राय को गोली लगने से घायल हो गये है जिन्हे इलाज के लिए परशुरामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां दोनो की गंभीर हालत को देखते हुये डाक्टरो ने उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जैश कमांडर सजाद अफगानी घेरे में
बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को भी गोली मारी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट मे गोली फंस जाने से वे बाल-बाल बच गये। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल और गोलियां बरामद की गसी। दीपक शुक्ला की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था, इसके दो साथी भागने मे सफल हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है। इससे पहले नौ मार्च को भी मुनीम लूट काण्ड के तीन आरोपियो दुर्गेश मिश्र, अंकित शुक्ला और चन्दन तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया था।