Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी संग 50 हजार लोगों ने एक साथ वंदे मातरम गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Made a world record by singing Vande Mataram together

एक साथ वंदे मातरम गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

चौरी चौरा महोत्‍सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी के साथ 50 हजार लोगों ने एक साथ वंदे मातरम् गाकर विश्‍व रिकार्ड बनाया। इसके साथ ही डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने वंदे मातरम् के पहले छंद के गायन के वीडियो अपलोड किए। विश्‍व रिकार्ड बनाने का यह अभियान बुधवार से शुरू हो गया था।

चार फरवरी 1922 की तारीख भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम का एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव है। इस दिन पूरी दुनिया में चौरी चौरा की गूंज सुनाई दी थी। ब्रितानी हुकूमत के जुल्‍मो-अत्‍याचार जब हद से ज्‍यादा बढ़ गए, चौरी चौरा की धरती जुलूस निकाल रहे सत्‍याग्रहियों के खून के लहुलुहान हो गई तब सब्र का बांध टूटा और गुस्‍साई भीड़ ने थाने पर हमला बोलकर उसे आग के हवाले कर दिया था।

सपा नेता राजकुमार यादव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना में 11 सत्‍याग्रही शहीद हो गए थे जबकि 22 पुलिसकर्मी मारे गए। घटना से आहत महात्‍मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया। चौरी चौरा कांड भारतीय इतिहास में अमिट अध्‍याय के तौर पर जुड़ गया।

चौरीचौरा कांड के शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सीएम योगी की पहल पर वन्दे माॅतरम् गान के साथ विश्व रिकार्ड बनाने का अभियान बुधवार से ही शुरू हो गया था। सीएम योगी ने भी चौरीचौरा शहिद स्मारक पर पहुंच शहीदों को नमन करने के बाद 50 हजार लोगों के साथ सामुहिक रूप से वंदे माॅतरम् गान कर विश्व रिकार्ड बनाया।

Exit mobile version