Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी भाजपा नेता संजय गिरफ्तार

50 thousand prize BJP leader Sanjay arrested

50 thousand prize BJP leader Sanjay arrested

हरिद्वार। पेपर लीक मामले में फरार चले रहे 50 हजार के मुख्य आरोपित संजय धारीवाल (Sanjay Dhariwala) को शनिवार को पुलिस और एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से नकदी और दो चेक भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

फरार अभियुक्त (Sanjay Dhariwala) को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए लगातार दबिश दे रही एसआईटी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भाजपा नेता संजय को नारसन से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में प्रयुक्त वाहन एचआर 75- 5692 को अभियुक्त के मोहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद किया। जबकि अभियुक्त के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से चार लाख पच्चीस हजार रुपये नकद और दो ब्लैंक चेक बरामद किये। अभियुक्त ने उक्त धनराशि में से एक लाख दस हजार रुपये पटवारी भर्ती और तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये और दोनों चेक एई,जेई भर्ती से सम्बन्धित छात्रों से लिए गए थे।

मुकदमा की विवेचना के दौरान पूर्व में ही अभियुक्त को प्रश्रय देने पर भाई सुधीर और बहन के जमाई दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी मुकन्दरपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर (कोचिंग संचालक) को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी अभी तक इस मामले में 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बावजूद मामले की जांच और विवेचना चल रही है।

गौरतलब है कि पटवारी पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपित भाजपा नेता संजय धारीवाल (Sanjay Dhariwala) निवासी मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर काफी समय से फरार चल रहा था। इस कारण से आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Exit mobile version