Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में घायल हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश, गिरफ्तार

Two shooter encounter

Two shooter encounter

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल शाम तरवां व थाना सरायमीर पुलिस ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर नौरसिया कबुतरा मार्ग पर बाइक सवार इनामी अपराधी कृष्णानन्द उर्फ मिन्टू को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कृष्णानन्द घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी पर हुआ हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल,कुछ कारतूस और लूट के 03 हजार रूपये नगद बरमाद किए। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरूद्ध आजमगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद के विभिन्न थानो में डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर आदि के 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार बदमाश सुल्तनापर जिले के कादीपुर थाने पर दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है।

Exit mobile version