उत्तरा प्रदेश के श्रावस्ती का शातिर अपराधी सोलह साल पहले पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मंगलवार की सुबह खैरहनिया के जंगल में पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी चरदा में भर्ती कराया गया है।
अपर जिला जज की कोरोना से निधन, टीएमयू अस्पताल में चल रहा था इलाज
श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना अंतर्गत सरदारपुरवा गांव निवासी अखलाक उर्फ अकलाख शातिर बदमाश है। वह वर्ष 2005 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उसके ऊपर एसपी ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को मुखबिर ने उसके खैरहनिया के जंगल में होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक अजय तिवारी की अगुवाई में दो टीमें गठित कर रवाना की गई।
राकेश टिकैत ने गाजियाबाद में लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से करी यह अपील
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। दो राउंड फायर से बचते हुए टीम ने बदमाश पर जवाबी हमला किया। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा, दो खोखा और दो कारतूस बरामद हुए। एसपी ने बताया कि उसके ऊपर अलग-अलग इलाकों के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम के कार्य को एसपी ने सराहा है।