भदोही। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल हाेने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ज्ञानपुर के क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बीती रात गोपीगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में प्रभारी निरीक्षक और अपराध शाखा की टीम ने बिना नम्बर प्लेट की एक मोटर साइकिल सवार चालक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। बाइक छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोपीगंज थाना क्षेत्र के बंजारी गांव का निवासी 36 वर्षीय राजेश गौड़ के रूप में हुई है और उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है।
सीओ ने बताया कि राजेश के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 18 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बिना नम्बर प्लेट वाली बाइक भी लूट की है। एक गोली बदमाश के बाएं पैर और एक गोली हाथ में लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।