Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

rewarded crook arrested

rewarded crook arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपये के पेशेवर इनामी शातिर अपराधी संजय उर्फ भेल्लर को सिद्धार्थनगर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश और उपिनरीक्षिक समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की गोरखपुर फील्ड इकाई ने स्थानीय पुलिस के साथ आज तड़के करीब दो बजे पेशेवर शातिर अपराधी संजय उर्फ भेल्लर को सिद्धार्थनगर के कोतवाली बाॅसी इलाके में वहद करही चौराहा जोगिया बुर्जूग मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायिरंग कर दी।

25 हजार के इनामी गांजा तस्कर को पुलिस और STF ने किया गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक शंशाक कुमार सिंह और मुख्य आरक्षी नसीरुद्दीन भी घायल हुआ है। घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेज दिया । उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से एक रिवाल्वर मय कारतूस और नेपाली सिम लगा मोबाइल और कुछ नगदी बरामद की।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश ने पूछताछ पर बताया गया कि वह अपने पुराने साथी जुम्मन निवासी ग्राम गौराग-सजय का इन्तजार कर रहा था और अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां आने वाला था ,जिनके द्वारा डकैती की घटना को अन्जाम देने की योजना थी। इस सम्बन्ध मे मामला दर्जकर करा दिया है।

रिलायंस अपने कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाएगा : नीता अंबानी

उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ 36 मामले दर्ज हैं और 13 में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

Exit mobile version