Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे 500-2000 रुपए के नोट, हुआ चौकाने वाला खुलासा

तमिलनाडु के धर्मपुरी में रेलवे कर्मचारी के उस वक्त होश उड़ गए, जब एक रेलवे ट्रैक पर और उसके किनारे 500 और 2000 रुपये के नोट बिखरे पड़े थे। जैसे ही रेलवे कर्मचारी नोटों का बंडल उठाने पहुंचा तो देखा कि यह सब नकली हैं। इसके बाद रेलवे पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

दरअसल, धर्मपुरी के पास रेलवे ट्रैक के पास रेलवे अधिकारियों ने 2000 और 500 रुपये के नकली नोट देखे तो रेलवे पुलिस को सूचना दी। रेलवे अफसर रामकुमार बेंगलुरु से सलेम रेलवे लाइन पर थोपपुर के पास रेलवे ट्रैक पर रखरखाव के काम के लिए पटरियों की जांच कर रहा था, तभी उसे 2000 और 500 रुपये के नोट रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले।

मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रामकुमार ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद में सब-इंस्पेक्टर वेंकटचलम के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। 2000 और 500 रुपये के नोटों के बंडल को चेक किया गया तो पाया गया कि यह नोट नकली हैं। इन नोटों के बीच में एक कार्टून छवि छपी हुई थी।

रेलवे पुलिस ने बिखरे हुए नोटों को जब्त कर लिया। नोटों के बंडल को एक बड़े बॉक्स में पैक किया गया था, इसने संदेह पैदा हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version