उत्तर प्रदेश के मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गोल्ड मोहर पान मसाले के सुपर स्टॉकिस्ट के यहां छापा मारकर 50 हजार मसाले के पाउच आज जब्त कर गोदाम सील कर दिया।
एक दिन पहले ही इस पान मसाला की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें इस मसाले को मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया था , इसके बावजूद इसे बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डीओ डॉक्टर गौरीशंकर के नेतृत्व में एक टीम ने सरस्वती कुंड क्षेत्र में गोल्ड मोहर पान मसाले के सुपर स्टॉकिस्ट के यहां छापा मारा और मौके से लगभग 50,000 पाउच मसाला सीज कर दिया। इसकी कीमत लगभग 400000 रुपये है । इसके साथ ही एक सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये।
श्री गौरीशंकर ने बताया कि पान मसाला को मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ,कलरिंग एजेंट ,गेमबियर पाए जाने के कारण असुरक्षित घोषित किया गया था , जिसके क्रम में जनहित के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए इस पान मसाला को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।