Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 524 नए मामले, 1757 मरीज रोगमुक्त : सहगल

corona in UP

corona in UP

देश में घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम हाे रहा है, नतीजन राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दस हजार से कम हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 524 नये मामले सामने आये है वहीं 1757 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये। राज्य में फिलहाल 9806 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होने बताया कि राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.1 फीसदी हो चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 74 हजार संदिग्ध मरीजों के नमूने लिये गये । अब तक राज्य में पांच करोड़ 30 लाख टेस्ट किये जा चुके है जिसे करने वाला यूपी देश में इकलौता राज्य है।

प्रतापगढ़ में बने ‘कोरोना माता’ मंदिर को प्रशासन ने किया जमींदोज

श्री सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जितने कुल सक्रिय केस है, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इतने मामले रोज आ रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस,टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर है जिससे कोरोना को पूरी तरह काबू किया गया है।

करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर घर जाकर की संक्रमितों की पहचान की है। इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र दिल्ली जैसे बेहद कम आबादी वाले राज्यों से बेहद कम रही।

Exit mobile version