कैबिनेट बैठक: मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 100 विकास खण्डों में शोधार्थियों का होगा चयन
55 proposals passed in Yogi cabinet meeting
-योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्ताव पास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित बैठक में 55 प्रस्तावों को अनुमोदन मिला है। इनमें 18 नई नगर पंचायतों के गठन और 18 का सीमा विस्तार, दो नगर पालिका परिषदों के सीमा विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना, बुंदेलखण्ड में प्राकृतिक खेती करने और उप्र को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाये जाने के लिए डेलॉयट इण्डिया संस्था को कन्सल्टेंट के रूप में चयनित किये जाने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं। कैबिनेट बैठक के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और श्रम एंव सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर ने फैसलों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के क्रियान्वयन का प्रस्ताव अनुमोदित
मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत आकांक्षात्मक विकास खण्ड के लिए शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। यह एक पूर्णकालिक कार्यक्रम होगा। इसके तहत 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के लिए 100 शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। शोधार्थी सरकारी योजनाओं का अध्ययन करेंगे। लागू करने में समस्याओं से लेकर आम जन की समस्याओं का अध्ययन कर सरकार सुझाव देंगे।
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित शोधार्थी को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा। शोधार्थी को पारिश्रमिक के अतिरिक्त भ्रमण हेतु 10 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। इन शोधार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में चयन हेतु अभ्यर्थियों को नियोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों के पास प्रमुख संस्थानों, विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों के पास सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। आवेदकों के पास उत्कृष्ट कम्प्यूटर कौशल तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अनुप्रयोगों पर काम करने की क्षमता तथा संचार कौशल भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बुंदेलखण्ड में प्राकृतिक खेती का फैसला
योगी कैबिनेट ने बुन्देलखण्ड के सात जिलों के सभी 47 विकास खण्डों में प्राकृतिक खेती की योजना (वर्ष 2022-23 से 2026-27) के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
CM योगी ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर के छोटे भाई के चित्र पर पुष्पा अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बुन्देलखण्ड क्षेत्र की भौगोलिक एवं जलवायु विषमता के कारण प्राकृतिक खेती स्वतः कृषकों द्वारा विभिन्न रूप में की जा रही है। इसे और बढ़ावा देने के लिए राज्य के वित्तीय संसाधनों से प्राकृतिक खेती की पंचवर्षीय योजना का क्रियान्वयन बुन्देलखण्ड के सातों जिले झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं महोबा के सभी 47 विकास खण्डों में चरणबद्ध ढंग से प्रति विकास खण्ड 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में की जाएगी।
डेलॉयट इण्डिया संस्था का कन्सल्टेंट के रूप में चयन
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाये जाने के लिए डेलॉयट इण्डिया संस्था को कन्सल्टेंट के रूप में चयनित किये जाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति की संस्तुति पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाये जाने के लिए डेलॉयट इण्डिया संस्था को कन्सल्टेंट के रूप में चयनित किया गया है।
कन्सल्टेंट चयन के लिए 15 मार्च, 2022 को निविदाएं आमंत्रित की गयीं थीं। निविदा प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 24 मई थी। 25 मई को निविदा से सम्बन्धित तकनीकी प्रस्ताव खोले गये। कुल सात संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इनमें नाबार्ड कन्सेल्टेंसी सर्विसेज प्रालि, इन्वेस्ट इण्डिया, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, डेलॉयट इण्डिया, ग्राण्ट थॉर्नटन, बोस्टन कन्सल्टेंसी ग्रुप और आईसार्क की निविदाएं पड़ी थीं। इनमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने निविदाओं का तकनीकी मूल्यांकन किया जिसमें तीन संस्थाएं अर्ह पायी गयी थीं।
कश्मीर और मणिपुर में शहीद हुए जवानों को योगी ने दी श्रृद्धांजलि
योगी कैबिनेट ने प्रदेश में 18 नई नगर पंचायतों के गठन, 18 नगर पंचायतों और दो नगर पालिका परिषदों का सीमा विस्तार करने का निर्णय लिया है।
इन नगर पंचायतों का होगा गठन
नई गठित की जाने वाली नगर पंचायतों में प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार एवं गड़वारा बाजार, लखीमपुर खीरी की भीरा, बलरामपुर जिले की गैसड़ी, फतेहपुर जिले की खखरेरू व कारीकन धाता, देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर, एटा जिले की मिरहची, गोण्डा जिले की तरबगंज, धानेपुर व बेलसर, आजमगढ़ जिले की मार्टिनगंज, सन्त कबीर नगर की हैसर बाजार धनघटा और गोरखपुर जिले की उरूवा बाजार एवं घघसरा बाजार शामिल हैं।
इन नगर निकायों का हुआ सीमा विस्तार
सीमा विस्तार वाली नगर पंचायतों में चित्रकूट जिले की नगर पंचायत राजापुर, बांदा की नगर पंचायत मटौंध, हरदोई की नगर पंचायत पाली, प्रतापगढ़ की नगर पंचायत लालगंज, कटरा मेदनीगंज व मानिकपुर, उन्नाव की नगर पंचायत भगवन्तनगर व ऊगू, हाथरस की नगर पंचायत सहपऊ, लखनऊ की नगर पंचायत मलीहाबाद, गोरखपुर की नगर पंचायत बड़हलगंज, आजमगढ़ की नगर पंचायत महराजगंज व कटघर लालगंज, मऊ की नगर पंचायत अमिला, बलरामपुर की नगर पंचायत पचपेड़वा, हमीरपुर की नगर पंचायत कुरारा, रायबरेली की नगर पंचायत सलोन, सीतापुर की नगर पंचायत महोली सम्मिलित हैं। इसके अलावा, अमरोहा जिले की नगर पालिका परिषद अमरोहा और सीतापुर की नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के सीमा विस्तार का निर्णय भी लिया गया है।
इन प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की लगी मुहर
-मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के छह राज्य विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालयों को संघटक महाविद्यालय के रूप में चलाने के लिए उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के सापेक्ष नौ महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र में शिक्षण कार्य प्रारम्भ किये जाने को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
-मंत्रिपरिषद ने उप्र निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के तहत निजी क्षेत्र के दो निजी विश्वविद्यालयों-मेट्रो विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा और केएम (कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय, पाली डूंगरा, साँख रोड, मथुरा की स्थापना के लिए इनकी प्रायोजक संस्थाओं को आशय पत्र निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
-मंत्रिमण्डल ने उत्तर प्रदेश महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश-2022 को अधिसूचित किये जाने एवं तत्सम्बन्धी प्रतिस्थानी विधेयक को विधान मण्डल के आगामी सत्र में पारित कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। इसके पश्चात नोएडा कैम्पस के संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
-योगी सरकार ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म को टैक्स फ्री किया है। मिलने वाले टैक्स के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का निर्णय लिया गया है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भारत के महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। इसमें उनके शौर्य और पराक्रम को दर्शाया गया है। साथ ही, आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी से युद्ध का चित्रण किया गया है। यह फिल्म दर्शकों में देश प्रेम एवं मातृभूमि की भावना के प्रति जागरूक करती है।