खान परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं। अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं। जी हां, मलाइका संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी सग ब्रेकअप के बाद 56 साल के अरबाज (Arbaaz Khan) को फिर से प्यार मिल गया है। अरबाज खान 24 दिसबंर को गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह करने वाले हैं। शादी की तारीख कंफर्म हो चुकी है। अरबाज खान का 6 साल पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चुका है।
अरबाज (Arbaaz Khan) की शादी की खबर ने फैंस को सुपर एक्साइटेड कर दिया है। हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? बता दें कि अरबाज की लेडी लव का नाम शौरा खान है। शौरा एक प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स संग काम करती हैं। शौरा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की भी मेकअप आर्टिस्ट हैं। लेकिन अब वो खान परिवार की बहू बनने जा रही है।
Elon Musk का X हुआ डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे पोस्ट
अरबाज और शौरा की पहली मुलाकात एक्टर की अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं।
कपल की शादी काफी जल्दबाजी में हो रही है। शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी। यानी अरबाज-शौरा के निकाह में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे।