Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर से अबतक निकले 57 सांप, आफत में है परिवार की जान

फतेहपुर।  बिंदकी के एक घर में अगर एक सांप आ जाए तो घरवालों की सांसें अटकने लगती है। जहानाबाद के एक परिवार की हालत यह है कि यहां तीन दिन में 57 छोटे और बड़े सांप निकल चुके हैं और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बाथरूम में पाइप के रास्ते आ रहे इन सांपों से बचने के हर प्रयास नाकाफी हो रहा है।

परिवार की जान आफत में फंसी है।जहानाबाद कस्बे के लालूगंज मोहल्ला निवासी गयादीन सोनी के घर के बाथरूम में रविवार से छोटे और बड़े सांप निकल रहे हैं।

यह सांप जलनिकासी के लिए बने पाइप के रास्ते बाथरूम में आ रहे हैं। रविवार को जब सांप निकलना शुरू हुए तो परिवार में दहशत फैल गई।

योगी जी बताए यूपी में शराब से हुयी मौतों का जिम्मेदार कौन : लल्लू

किसी तरह से सांपों को पकड़कर डिब्बे में बंद किया गया तो सोमवार को फिर से सांप निकलने लगे। उन्हें भी पकड़कर बंद किया गया तो मंगलवार की सुबह भी सांप निकले। यह देख उन्होंने नगर पंचायत को सूचना दी तो कर्मचारी वहां पहुंचे और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। बावजूद इसके सांप निकले।

गयादीन सोनी ने बताया कि इस घटना से पूरे परिवार की जान आफत में है। स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है  जिससे उसके परिवार को इन सांपों से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 17, सोमवार को 35 और मंगलवार को 10 सांप निकले हैं। जिन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।

Exit mobile version