Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

57 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, LBSNAA 3 दिसंबर तक बंद

57 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव 57 trainee IAS officer covid-19 positive

57 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव

देहरादून। कोरोना वायरस के कहर से देहरादून स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी भी अछूती नहीं रही है। अकादमी में अब तक कुल 57 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

अकादमी के अधिकारियों ने रविवार को ‘भाषा’ को बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।

बिकरू कांड: विभागीय जांच में तत्कालीन SO विनय तिवारी और केके शर्मा दोषी, होंगे बर्खास्त

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में अलग रखा गया है। शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी-पीसीआर परीक्षण (RT-PCR Test) किए गए हैं। अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

देहरादून में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब

कोविड-19 इंडिया के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल 70,790 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देहरादून में अब तक कुल 1.9 लाख टेस्ट हुए हैं। यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 19920 है, जबकि, कोविड-19 के चलते देहरादून जिले में अब तक 635 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

Exit mobile version