Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board Exam 2023 में शामिल होगें 58.78 लाख परीक्षार्थी, इस दिन से शुरू होंगे प्री-बोर्ड

UP Board

Board Exams

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बोर्ड परीक्षा 2023 (UP Board Exam) के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। 30 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 58 लाख 78 हजार 448 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UP Board प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 15 फरवरी 2023 के बीच होगा।

यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के मुताबिक बीते पांच सालों में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यूपी बोर्ड से जारी आंकड़े के मुताबिक हाईस्कूल में संस्थागत 31 लाख 19 हजार 372 और व्यक्तिगत 8 हजार 946 छात्र-छात्राओं को मिलाकर कुल 31 लाख 28 हजार 318 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार

जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 83 हजार 443 संस्थागत और एक लाख 66 हजार 697 छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन कराया है। दोनों को मिलाकर 27 लाख 50 हजार 130 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस तरह से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2023 की बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख 78 हजार 448 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वहीं यूपी बोर्ड के सचिव ने कक्षा 09 और कक्षा 11 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 सितम्बर तक बढ़ा दी है।

UP Board Syllabus जल्द होगी जारी

यूपी बोर्ड (UP Board) ने कहा है कि सटीक सिलेबस की डिटेल्स अभी तक बाहर नहीं जारी की गई है। हालांकि, इस साल एग्जाम पैटर्न अलग होगा। प्रश्न पत्रों को दो भागों में बांट दिया जाएगा। पहला मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, दूसरा सब्जेक्टिव क्वेश्चन हो सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Exit mobile version