गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में मंगलवार को नगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल समेत 58 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18678 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल समेत 58 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस दौरान लिये गये नमूनों की जांच में 635 निगेटिव मिले। एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढकर 306 हो गयी है।
‘योगी आदित्यनाथः राजपथ पर एक सच्चा सन्यासी’ पुस्तक का राज्यपाल ने किया विमोचन
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 18678 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 306 की मौत हो चुकी है। 17366 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 1006 सक्रिय मरीज है।
गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल एहतियात के तौर पर एक निजी पैथोलाजी में अपनी कोरोना की जांच करायी। तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गये हैं। उन्होंने मिलने जुलने वालों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। पिछले दो दिनों में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।