जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा क्षेत्र में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। देश की भूभौतिकी एजेंसी बीएमकेजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। इसका केंद्र जमीन से 118 किमी की गहराई में स्थित था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप (Earthquake) के तेज झटके देश की राजधानी जकार्ता में भी महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
भूकंप के केंद्र से लगभग 50 किमी दूर स्थित शहर गरुत के अधिकारियों ने बताया कि वो भूकंप के बाद हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
पश्चिमी जावा प्रांत की राजधानी बांडुंग के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह पश्चिमी जावा के सियानजुर में 5.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसमें करीब 300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी।